मेरठ में गुरुवार शाम 6 बजे एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। दिल्ली रोड पर रैपिड रेल निर्माण के लिए बनाए जा रहे पिलर निर्माण का 20 फीट लंबा लोहे का फाउंडेशन एकदम सड़क पर जा गिरा। इसकी चपेट में आने से एक रोडवेज बस व कार बाल-बाल बची।
जानकारी मिलने पर परतापुर पहुंची पुलिस ने रुट डायवर्ट कर दिया। घटना के पश्चात आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सड़क का आना-जाना प्रभावित न हो इसलिए एक साइड वनवे कराना पड़ा। मोहिउदीनपुर गाजियाबाद की सीमा से सटा क्षेत्र है।
परतापुर इलाके में NCRCT की निर्माणाधीन कंपनी एलएंडटी रैपिड रेल के लिए निर्माण काम कर रही है। पेट्रोल पंप के सामने एलएंडटी के कर्मचारी रैपिड पिलर के लिए क्रेन से 20 फीट लंबा लोहे का फाउंडेशन लेकर आए थे। जैसे ही फाउंडेशन पर काम आरंभ किया गया। तभी सहायक प्लेट गिर जाने से फाउंडेशन सड़क पर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से हाईवे पर दिल्ली की ओर से आ रही रोडवेज बस और होंडा सिटी कार बाल-बाल बच गई। अगर बस व कार चपेट में आ जाती तो कई लोगों की जान जा चली जाती थी।