मेरठ । नगर निगम की तरफ से कमिश्नरी चौराहे पर बनाया गया सेल्फी प्वाइंट युवाओं के आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां युवक-युवतियां अपनी सेल्फी ले रहे हैं और उसे फेसबुक एवं व्हाट्सएप DP पर लगा रहे हैं।
कमिश्नर सुरेंद्र सिंह के कार्यालय के बाहर पार्क में नगर निगम की तरफ से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। स्वच्छ मेरठ सुंदर मेरठ का इसी के साथ यहां पर संदेश भी दिया गया है। रात में रंगीन रोशनी से सेल्फी प्वाइंट पर अलग ही छटा बिखर रही है। दिन भर सोमवार को सेल्फी प्वाइंट पर यहां से गुजरने वाले युवक.युवतियों ने अपनी सेल्फी ली और उसे व्हाट्सएप एवं फेसबुक स्टेटस पर लगाया। इसी के साथ उसकी DP भी बनाई।