मेरठ में साकेत पेट्रोल पंप के पास एक महिला पर बस का टायर चढ़ने से ऑनस्पॉट मौत हो गई। सोमवार दोपहर को महिला पति के साथ बाइक पर अपने घर हापुड़ वापस जा रही थी, तभी साकेत पेट्रोल पंप के पास बाइक के पीछे से आती प्राइवेट बस ने बाइक में टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही महिला और पति दोनों अलग दिशाओं में गिर गए। बस का ड्राइवर अचानक ब्रेक नहीं लगा पाया और बस का पिछला पहिया महिला के सिर पर चढ़ गया। पहिया चढ़ने से महिला का सिर बुरी तरह चकनाचूर हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला का नाम साधना उम्र 38 वर्ष है। पति का नाम शेरसिंह है। परिवार मूलत: हापुड़, बाबूगढ़ छावनी के पास अल्लीपुर कटीरा का रहने वाला है।महिला के पति शेरसिंह ने बताया कि उसके पिता स्व. रामपाल सिंह सेना में नौकरी करते थे। पिछले साल ही कोरोना काल में पिता शेरसिंह की कोरोना से मौत हो गई। पिता का इलाज मेरठ के आर्मी अस्पताल में चला था। सोमवार को शेरसिंह, पत्नी साधना के साथ पिता का डेथ सर्टिफिकेट लेने मेरठ के आर्मी अस्पताल आया था। डेथ सर्टिफिकेट लेकर शेरसिंह और उसकी पत्नी वापस अल्लीपुर गांव लोट रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। महिला के तीन बच्चे अंश, काजल और आकाश हैं तीनों बच्चे घर पर थे, केवल पति-पत्नी मेरठ आए थे।