मेरठ । शनिवार को भाई दूज का फेस्टिवल शहर से लेकर जेल तक में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाई को मंगल तिलक किया और उनके दीर्घायु होने की कामना की। मेरठ जेल में बहनों की लंबी कतार लगी हुई नजर आई।
सुबह से ही एक दूसरे से भाई और बहने इस फेस्टिवल के अवसर पर मिलने के लिए रवाना हुए। जिला जेल पर भी बहने जेल में बंद भाइयों से मिलने पहुंची। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने भाई दूज के फेस्टिवल के अवसर पर भाइयों से मिलने आई बहनों के लिए व्यवस्था कराई। बहनों और भाइयों की भीड़ बसों में भी उमड़ी।