मेरठ से मोहसिन खान संवाददाता । आज दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को ’’पुलिस स्मृति दिवस’’ पर पुलिस लाईन जनपद मेरठ में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ, जोन मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ, परिक्षेत्र मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ एवं अन्य पुलिस पदाधिकारीगण द्वारा अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारीयों, कर्मचारियों को श्रृद्वांजलि अर्पित की गयी।