मेरठ । मेंटिनेंस जमा नहीं करने पर मेरठ में शाप्रिक्स माल के जीएम ने रेस्टोरेंट की बिजली कटवा दी। संचालक का जीएम से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद उनमें जमकर मारपीट हुई। जिसमे दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। माल में मारपीट होते देख अफरा-तफरी मच गई। हंगामा बढ़ने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और झगड़ा करने वालों हिरासत में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। लिसाड़ी गेट निवासी फहाद और शाहनवाज ने शाप्रिक्स माल के थर्ड फ्लोर पर दुकान ले रखी है। जिसमे उनका सागर रत्ना नाम से रेस्टोरेंट है। सोमवार शाम माल के जीएम शिवा तेवतिया अपने स्टाफ के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे और मेंटिनेंस शुल्क मांगने लगे। जिस वजह से उनमे विवाद हो गया। आरोप है कि कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। झगड़ा होते देख माल में भगदड़ का माहौल बन गया। खरीदारी करने आए लोगों ने किसी तरह जान बचाई।