मेरठ । बिजली विभाग के तकनीकी कर्मियों द्वारा अपनी अलग-अलग मांगों की पूर्ति हेतु चलाए जा रहे आंदोलन के छठें चरण के अंतर्गत लखनऊ में भूख हड़ताल आरंभ कर दी। पश्चिमांचल के बिजली कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठे।
लखनऊ स्थित इको गार्डन पर पूर्वांचल डिस्कॉम के तकनीकी बिजली कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे। सुमित पाल तकनीकी बिजली कर्मचारी नेता का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रखेंगे।