मेरठ । शहर में चार्टर्ड अकाउंटेंट का क्रिकेट महोत्सव मंगलवार को आरंभ हो गया। 19 अक्टूबर तक यह महोत्सव चलेगा। इसमें 7 राज्यों की 16 टीम हिस्सा ले रही हैं। इसमें लगभग ढाई सौ चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल हैं।
मेरठ ब्रांच ऑफ सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के ब्रांच सेक्रेटरी सनी अग्रवाल, पुनीत कुमार रस्तोगी, प्रदीप पंवार, अंकित अग्रवाल, तरुण हरित ने बताया कि मेरठ में CIRC और ICAI के निर्देशानुसार गाजियाबाद और मेरठ शाखा द्वारा संयुक्त रुप से क्रिकेट महोत्सव का आयोजन आरंभ हुआ। इस टूर्नामेंट में 7 राज्यों से 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े टूर्नामेंट का मेरठ में पहली बार आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 250 चार्टर्ड अकाउंटेंट मेरठ में जुटे हैं। क्रिकेट महोत्सव का शुभारंभ विक्टोरिया पार्क स्थित रणजी ग्राउंड पर हुआ। उद्घाटन युद्धवीर सिंह ने किया। इसके अलावा शहर में 4 अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग टीमों के मैच हुए। प्रोग्राम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल और क्रिकेटर करण शर्मा भी पहुंचे।