मेरठ । आपको बता दें मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र कहां है, जहां पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों के आवास हैं सफाई कर्मचारियों मैं नगर निगम पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में काफी दिनों से जलभराव की समस्या आ रही है। जिसके कारण गंदा पानी उनके घरों में प्रवेश कर रहा है। नगर निगम से शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर आज बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने एकत्र होकर ईवीज चौराहे पर जाम लगा दिया। जिसके कारण रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सफाई कर्मचारियों को समझाने बुझाने की कोशिश सफाई कर्मचारीयों की मांग है कि उनके क्षेत्र की समस्या को जल्द से जल्द सुना जाए।