मेरठ : मेरठ के मोदीपुरम थानाक्षेत्र में जेवरी गांव के युवक ने सम्राट मिहिर भोज और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर में तुलना करते हुए विवादित वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दी। इसके बाद दूसरे वर्ग के लोगों में उबाल आ गया और आरोपी के खिलाफ हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार जेवरी गांव निवासी गुर्जर समुदाय के लोगो का आरोप है कि गांव का ही एक दलित समाज के युवक ने सम्राट मिहिर भोज और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तुलना करते हुए विवादित वीडियो बना दीऔर अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी किया गया है।