मेरठ । मेरठ में गुरूवार को सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया का 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव एवं भारत सरकार के आत्मनिर्भर अभियान के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एस.एस राव रहे। इस मौके पर सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया के महाप्रबंधक इस आपको बता दें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा माननीय महाप्रबंधक एस.एस राव ने रैली का शुभारम्भ करते हुए कहा कि आज सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के मार्गदर्शन में 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव एवं भारत सरकार के आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत मेरठ सिटी इंदिरा चौक से मेरठ कैंट तक रोड शो करके स्टाफ सदस्यों द्वारा सामाजिक उत्थान की योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना आदि योजनाओं से लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है।