मेरठ । कोरोना काल के चलते बाजार बिल्कुल ठप हो गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि हमे तो नुकसान हो ही रह है, लेकिन ग्राहक भी कम बजट में अच्छी क्वालिटी की डिमांड कर रहा है। जिसको लेकर मेरठ में सेरा स्टाइल हब सेनेटरी शोरूम का उद्घाटन हुआ। शोरूम के ओनर विजय गोयल ने बताया कि वह प्रोडक्ट और कंपनी में विश्वास करते हैं इसीलिए वह लोगों से भी यही कहना चाहते हैं। अगर कोई अपना घर बना रहे हैं तो एक बार शेरा स्टाइल हब शोरूम पर आकर विजिट जरूर करें कम दामों में अच्छी क्वालिटी और अच्छे प्रोडक्ट देने का वादा करता है सेरा स्टाइल हब शोरूम।
विजय गोयल का कहना है कि एक ही छत के नीचे हमारे ग्राहकों को अच्छे प्रोडक्ट की क्वालिटी का सामान उपलब्ध होगा और वह भी कम दामों पर। मेरठ में काफी सैनिटरी स्टोर हैं, लेकिन उन पर कम दामों में अच्छी क्वालिटी नहीं मिल पाती है। हमने इसी को देखते हुए कम दामों में अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट को अपने शोरूम में उपलब्ध किया है। जिससे ग्राहकों को कम दाम में उनकी पसंद के प्रोडक्ट मिल सके।