मेरठ । BJP ने मिशन 2022 के लिए पश्चिमी UP में ताकत झोंक दी है। 15 दिसंबर के बाद पार्टी सहारनपुर से आरंभ होने वाली विजय रथ यात्रा के दौरान रामपुर तक 6 विशाल जनसभाएं करेगी। इस बीच 11 तारीख को सुभारती विश्वविद्यालय में मेरठ-सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के 14 जिलों के 25 हजार बूथ अध्यक्षों से BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बात करेंगे।
जीत के लिए BJP ने बूथ मैनेजमेंट का चक्रव्यूह रचना आरंभ कर दिया है । 15 दिसंबर के बाद सहारनपुर से जनसभा से आरंभ होने वाली विजय रथ यात्रा शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर होते हुए मेरठ आएगी। यहां से गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ से होते हुए मुरादाबाद मंडल में रामपुर तक जाएगी। एक जनसभा रामपुर में होगी। 11 दिसंबर को सुभारती विवि में होने वाले BJP के बूथ सम्मेलन को लेकर भी रणनीति बनाई गई।