मेरठ में 30 को होगा दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन

0
292

मेरठ । मेरठ में 30 नवंबर को दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। रविवार को इसे लेकर आयोजकों ने भारतीय मतदाता संघ के मुख्य कार्यालय पर पहुंचकर पत्रकार सम्मेलन किया।

आपको बता दें कि रविवार को भारतीय मतदाता संघ के मुख्य कार्यालय पर भारतीय दिव्यांग अधिकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमित शर्मा, भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने बताया कि आने वाली 30 नवंबर को कमिश्नरी चौक मेरठ में दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें दिव्यांगजनों को मदद राशि देने, पेंशन बढ़ाने, दिव्यांग आयोग का गठन करने आदि के संबंध में कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। वहीं, पंडित आदेश फौजी ने कहा कि दिव्यांगों को पेंशन राशि भी उचित नहीं दी जाती है और न ही किसी तरह की अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को उनके ठीक अधिकार दिए जाएं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा, जितेंद्र कुमार, महानगर अध्यक्ष पवन कुमार, राहुल शर्मा, वैध सुरेश कुमार आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here