मेरठ । मोदीपुरम में स्थित कृषि यूनिवर्सिटी में 11 नवंबर को CM योगी आदित्यनाथ के होने वाले प्रोग्राम की तैयारियां चल रही है। बुधवार को BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति मेम्बर काजी शादाब ने जाकिर कॉलोनी में मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को प्रोग्राम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर प्रोग्राम को सफल बनाना है। उन्होंने मुख्य रूप से मुस्लिम समाज के लोगों से प्रोग्राम में अधिक से अधिक तादाद में शामिल होने की अपील की। बैठक में प्रमुख रूप से मौलाना हारून, शाहिद महमूद एडवोकेट, कारी आसिम, डॉ अफजाल मुख्तियार अली, कारी मुकर्रम, हाजी हबीब अंसारी आदि मौजूद रहे।