मेरठ । शुक्रवार को ऐतिहासिक विक्टोरिया पार्क से मेरठ के 75 जांबाज़ हाथों में तिरंगा लेकर मोटरसाइकिल पर दिल्ली के लाल किले की तरफ रवाना हो गए। मोटरसाइकिल पर तख्तियां लिए हुए इस आजादी को कभी मिटने नहीं देंगे कहते हुए आगे बढ़ चले।
इस तिरंगा यात्रा को DM के बालाजी ने हरी झंडी दिखाकर विक्टोरिया पार्क से रवाना किया। उन्होंने कहा कि मेरठ क्रांति स्थल है, क्रांति धरा है। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर मेरठ 1857 की क्रांति का स्मरण कर रहा है। इस मौके पर मेरठ से तिरंगा यात्रा निकाली गई है, जिसका समापन लाल किले पर होगा। इसके साथ ही मेरठ में आज क्रांति पर्व का शुभारंभ हो गया।