मेरठ के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। परिवार सहित फरार चल रहे पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के सराय बहलीम स्थित घर पर बुधवार दोपहर किठौर थाना पुलिस, एसपी चंद्रकांत मीणा व कोतवाली सीओ अरविंद चौरसिया फोर्स के साथ ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे। पुलिस को ढोल नगाड़ा के साथ आता देख याकूब के घर के आस-पास लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने ढोल नगाड़े बजाकर पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के घर पर कुर्की वारंट चस्पा किया। हापुड़ रोड स्थित याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में अवैध तरीके से मीट पैकिंग हो रही थी। इस मामले में याकूब कुरैशी उनकी पत्नी संजीदा बेगम बेटे इमरान और फिरोज भी नामजद हुए थे। जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।