मेरठ । थाना इंचौली इलाके के गांव दुर्वेशपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने 3 लोगों पर मार्ग में उसकी बाइक रोककर मारपीट करने और उसकी पत्नी का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। घटना में पीड़ित ने 2 लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि सोमवार शाम दुर्वेशपुर के रहने वाले कपिल अपनी पत्नी साक्षी तथा 2 बच्चों के साथ बाइक द्वारा ससुराल से घर वापस लौट रहा था। आरोप है कि गांव गांवड़ी मंदिर के निकट बाइक सवार युवकों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद उसके साथ मारपीट की और पत्नी का अपहरण कर धमकी देते हुए फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित ने परिजनों को सूचना दी। उसके बाद शक होने पर 2 लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए एक व्यक्ति पर पीड़ित ने तांत्रिक होने का आरोप लगाया है। उधर, इस संबध में थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।