मेरठ । गाजियाबाद की रहने वाली पीड़िता की शादी 7 साल पहले भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव जय निवासी मारूफ के साथ हुई थी। जिसमें पीड़िता के पति मारूफ के दो बच्चे भी थे। जहां पति पीड़ित महिला के साथ आए दिन मारपीट और उसका उत्पीड़न करता था। इतना ही नहीं पीड़िता को पति ने घर से निकालने की भी कोशिश की। पीड़ित महिला की माँ का आरोप है कि जब मेरी बेटी घर से नहीं निकली तो उसके देवर और जेठ व अन्य ने उसके साथ रेप की वारदात कर डाली। जिससे पीड़ित महिला की हालत गंभीर हो गई जिस कारण अस्पताल में उसका उपचार कराया जा रहा है। इतना ही नहीं पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से भी मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिसके बाद SSP से शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की तब भी कोई सुनवाई नहीं हुई। कई जगह अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद पीड़िता की मां DM कार्यालय पहुंची। जिस पर पूरे मामले की शिकायत करते हुए DM ने पीड़िता के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं।