मेरठ । सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने सिविल लाइन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। उसने मारपीट की शिकायत एडीजी व आईजी से की। आरोप लगाया कि सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों से मिलीभगत कर उनके मकान पर किसी अन्य लोगों का कब्जा करा दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। घटना जब सीसीटीवी में कैद हो गई तो पुलिस उनके घर पर लगे सीसीटीवी की डीवीआर निकाल कर ले गई।