मेरठ । दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने सहारनपुर के नकुड़ निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
युवती ने बताया कि करीब एक साल पहले दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी जिसके बाद लगातार बात होती रही और दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिस पर युवती मान गई। आरोप है कि कुछ माह पहले युवक मोदीपुरम स्थित एक होटल में पहुंचा और युवती को शादी का झांसा देकर वहां बुला लिया। युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अब युवक शादी करने से इंकार कर रहा है जिस पर युवती दौराला थाने पहुंची और आरोपी दीपेंद्र पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। मंगलवार को दौराला थाने के एसएसआई सलीम, एसआई स्नेह प्रकाश, महेश कुमार, कांस्टेबल दर्शन सहारनपुर के नकुड़ में आरोपी दीपेंद्र के घर पहुंचे और दबिश देकर उसे पकड़ लिया। टीम आरोपी को लेकर थाने ले आई और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर लिए।