मेरठ । भोला रोड स्थित स्कूल में शुक्रवार को युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसीम राजा का वेलकम किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले विधानसभा चुनावों में मेहनत से जुटने की अपील की। इस दौरान रालोद में कई लोग BJP छोड़कर शामिल हुए।
वसीम राजा ने आरोप लगाया कि BJP सरकार में मजदूर, किसान से लेकर हर एक वर्ग समस्या से जूझ रहा है और नौजवानों को नौकरी नहीं मिली है। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने BJP को छोड़कर रालोद का दामन थामा। इस अवसर पर भूपेंद्र डबास, लतेश बिदूड़ी, हर्ष त्यागी, डा. बाबू राम आदि मौजूद रहे।