युवा रालोद ने की बैठक और कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

0
336

मेरठ । सरूरपुर के कस्बा हर्रा में रालोद की पूर्व प्रधान ताहिर पटवारी के आवास पर बैठक हुई। इसमें युवा रालोद का विस्तार करते हुए अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। वक्ताओं ने लोगों से रालोद के साथ जुड़कर जयंत चौधरी को मजबूत करने की अपील की। वहीं, नवनियुक्त पदाधिकारियों ने चुनावी तैयारियों में जुटने की बात कही।

नदीम चौहान ने कहा कि दबथुवा में 2 दिसंबर को रैली का आयोजन होगा। उन्होंने लोगों से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। इस दौरान युवा रालोद जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कार्यकर्ताओं को पदों पर नियुक्त किया। इसमें मोहम्मद जाकिर निवासी खिवाई, आमिर चौहान निवासी सिवालखास को जिला महासचिव, अब्दुल सलाम निवासी कस्बा हर्रा को जिला उपाध्यक्ष, शराफत पिठलोकर को जिला महासचिव, अदनान निवासी कस्बा सिवालखास, साकिर चौहान निवासी सलाहपुर, साजिद निवासी खेड़ी, नजर मोहम्मद निवासी सिंघावली, महबूब निवासी सिसोला, वसीम निवासी सिवालखास को जिला सचिव युवा रालोद नियुक्त किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय महासचिव रणवीर दहिया, सिवाल खास पूर्व चेयरमैन महाराज चौहान, शान मोहम्मद आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here