रथ यात्रा निकालेगा जनसंख्या समाधान फाउंडेशन

0
327

मेरठ । 4 दिसंबर को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता रथ यात्रा निकालेगा। बुधवार को इसके लिए फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बैठक की और यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

सूरजकुंड पार्क में हुई मीटिंग में जिलाध्यक्ष चैन सिंह बालियान सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 62 जिलों में रथयात्रा निकाली जाएगी। लोगों को बढ़ती आबादी के इस दौरान नुकसान बताएंगे और जनसंख्या नियंत्रण की मांग करेंगे। यात्रा गाजियाबाद से चलकर मेरठ बुद्धा गार्डन अंबेडकर इंटर कॉलेज पहुंचेगी। 4 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार हरी झंडी दिखाकर रथ यात्रा को रवाना करेंगे, जो सरधना बुढ़ाना होते हुए सहारनपुर पहुंचेगी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, रविंद्र गुर्जर, गजेंद्र नीलकंठ, संयोजिका ममता सहगल, गोपाल, आशीष सिंह, चहन सिंह बालियान, गौरव दत्ता, अशोक चौहान, हरीश पाराशर, भोपाल सिंह, सोमपाल, सोमपाल सिंह, राजेंद्र गौतम, धर्मेंद्र खटाना मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here