मेरठ । 70 UP वाहिनी NCC मेरठ की तरफ से आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने राइफल का खोलना और जोड़ने के साथ ही फायर करने के तरीके सीखें।
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन क्रेडिट स्कोर राइफल का खोलना और जोड़ने के साथ ही फायर करने के तरीके सिखाए गए। कैडेट्स को PT का अभ्यास कराया। नायब सूबेदार SP शर्मा और नरेश कुमार के निर्देशन में BHM विश्वजीत दास और CHM जगदीश राज ने अलग-अलग सूचनाए दी और प्रशिक्षण दिया। तेज चाल और मार्च पास्ट का मुश्किल अभ्यास भी कराया।