राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि 

0
77

मेरठ । कांग्रेसियों ने शनिवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारत की एकता अखण्डता,युवाओं के उथान, पंचायती राज के माध्यम सशक्तिकरन, युवाओं को 18 वर्ष में मताधिकार देने, देश मे कम्प्यूटर लाकर देश को आईटी हब बनाने आदि क्रान्तिकरी आदि निर्णयो पर प्रकाश डाल कर उनके बताये हुऐ रास्तों पर चलकर उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने की सौगन्ध ली।

पार्टी कार्यालय बुढ़ाना गेट पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी ने की।

जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि ऊंची सोच, दूरदर्शी सोच का नाम राजीव गांधी था, आज देश मे जो संचार क्रान्ति नजर आती हैं, राजीव गांधी जी के कारण ही सम्भव हुई हैं, राजीव गांधी देश सबसे युवा प्रधानमंत्री थे।

शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी ने कहा कि 18 वर्ष की आयु में युवाओं को मताधिकार देकर व शिक्षा का नवीनीकरण कर युवाओं की दिशा बदलने का ऐतिहासिक कदम राजीव गांधी ने उठाया, जिस के कारण देश का युवा वर्ग देश ही नही विश्व मे भारत की पहचान बना हुआ है।

पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में डॉ युसूफ कुरैशी, मोनिंदर सूद, हरिकिशन अम्बेडकर, महेन्द्र शर्मा, राकेश सिंह, तेजवीर सिंह, रमाकांत शर्मा, नवनीत नागर, हरीश त्यागी, नईंम राणा, विनोद सोनकर, सलीम पठान, सुधीर कांत शर्मा, नरेन्द्र उपाध्याय, राकेश मिश्रा, मुकुल मित्तल, सुरेन्द्र फौजी, कुलदीप शर्मा, अल्तमश त्यागी, मुदरसिर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here