राज्यमंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धि, कहा ग्रामीण क्षेत्र में किए अभूतपूर्व विकास कार्य

0
362

मेरठ । हस्तिनापुर के ग्राम पंचायत गणेशपुर में गांव सचिवालय का शुभारंभ रविवार को जनशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री दिनेश खटीक और बलराज डूंगर ने नारियल फोड़ा और रिबन काटकर किया।

चीफ गेस्ट दिनेश खटीक ने कहा कि वर्तमान सरकार शहरों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों का भी विकास कर रही है। मोदी द्वारा आयुष्मान कार्ड के जरिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन, शौचालय, राशन बिना किसी भेदभाव के पूर्ण देश में बांटा जा रहा है। आगे कहा कि हस्तिनापुर विधानसभा में योगी सरकार ने 449 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड विकास काम कराए हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान आशु त्यागी द्वारा कराए गए कामो की तारीफ की और भरोसा दिलाया की ग्रामीण इलाकों में आगे भी विकास काम ऐसे ही चलते रहेंगे। इस अवसर पर विनोद त्यागी, सौरभ शर्मा, पूर्व प्रदेश संयोजक बलराज डूंगर, प्रदेश मंत्री अमल खटीक, ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल, राजवीर, सुनील पोसवाल, दिनेश त्यागी‚ गुरवचन‚ शीलचंद त्यागी‚ मोहित, मनोज आदि रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here