मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान की रिपोर्ट | आगामी 2022 चुनाव को लेकर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी प्रदेश में तमाम जगहों पर महासभा और पंचायत कर रहे हैं पश्चिम में जहां रालोद किसानों को साधने में लगी है तो वही सपा और रालोद का गठबंधन भी अब चुनाव की तैयारियों में जुट गया है रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की मेरठ में होने वाली महासभा की तैयारियों को लेकर मेरठ पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने महासभा की तैयारियों का जायजा लिया और पत्रकार वार्ता में तैयारियों के बारे में चर्चा की।
बता दे 2022 चुनाव को लेकर रालोद सपा के साथ गठबंधन में इसको लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जहां रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी प्रदेश के तमाम जिलों में तूफानी दौरे कर रहे हैं तो वही पार्टी के महासचिव भी लगातार जयंत चौधरी की महासभा को लेकर उन स्थानों पर जाकर पूरा जायजा ले रहे हैं आगामी 25 अक्टूबर को मेरठ के सिवाल खास विधानसभा में भी जयंत चौधरी की महासभा आयोजित की गई है जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी आज मेरठ पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। त्रिलोक त्यागी ने प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी 2022 चुनाव को लेकर रालोद मैदान में उतर चुकी है और अच्छी सीटों से चुनाव जीतेगी भाजपा पर भी निशाना साधते हुए त्रिलोक त्यागी ने लखीमपुर खीरी और किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर भी बयान दिए त्रिलोक त्यागी का कहना था के 2022 चुनाव में इस बार उत्तर प्रदेश की जनता चुनाव के माध्यम से सरकार को जवाब देगी क्योंकि महंगाई से आम जनता त्रस्त चुकी है रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की महासभा को लेकर भी तैयारियां की गई उसके लिए भी राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ वार्ता की और तमाम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश भी दिए।