मेरठ से मोहसिन खान संवाददाता । आजकल देखने को मिलता है हिंदू धर्म के लोगों द्वारा प्रतिमाओं को खंडित हो जाने और हवन सामग्रियों को पूजन यज्ञ के उपरांत इधर-उधर फेंक दिया जाता है। जिससे सनातन धर्म संस्कृति के अपमान के साथ-साथ हिंदू देवी देवताओं के प्रतिमाओं का अनादर होना आम बात हो गई है।
हिंदू संस्कृति एवं देवी देवताओं की खंडित प्रतिमा यज्ञ हवन की पूजन सामग्री का अपमान ना हो इसी को लेकर राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ द्वारा एक बड़ी पहल की शुरुआत आज मां बगलामुखी धाम यज्ञशाला दक्षिणेश्वर काली पीठ कैलाश प्रकाश स्टेडियम चौराहा साकेत मां बगलामुखी मंदिर के सामने खंडित प्रतिमाओं एवं पूजन हवन सामग्री को डालने के लिए एक ड्रम रखकर की गई। राष्ट्रीय हनुमान दल जिला अध्यक्ष यश राज गुप्ता द्वारा समस्त मेरठ वासियों से अपील की गयी कि हिंदू धर्म को अपमानित होने से बचाने के लिए इस तरह की पहल से जुड़े और अपने धर्म का अनादर होने से बचाएं पूछने पर यश राज गुप्ता द्वारा बताया गया यह अभियान राष्ट्रीय हनुमान दल द्वारा शहर के सभी मंदिरों पर लगातार चलाया जाता रहेगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा।