मेरठ । सोमवार को राष्ट्रीय हनुमान दल के बैनर तले जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उदयपुर और अमरावती में हुई घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया। ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रीय हनुमान दल के जिला अध्यक्ष यश राज गुप्ता एवं जिला महामंत्री योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं सदस्य कमिश्नरी पार्क में एकत्रित हुए। नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन को दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उदयपुर तथा अमरावती में हुई घटनाओं कड़े शब्दों में निंदा की। राष्ट्रपति से इन घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि ऐसा कानून बनाकर ऐसी कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटना का कोई साहसी ही ना जुटा सके।