मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान की रिपोर्ट । तेजी से बढ़ते पेट्रोल के रेट का विरोध करते हुए एनएसयूआई और सेवा दल कांग्रेस ने रिक्शा पर बाइक रख विरोध जताते हुए पैट्रोल के रेट कम करने की मांग की। एनएसयूआई के छात्र नेता प्रशांत ने कहा कि सरकार तेजी से पैट्रोल, डीजल और गैस के दामों में वृद्धि कर गरीब जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है। विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि सरकार पैट्रोल डीजल गैस के दाम कम नही करती है तो एनएसयूआई सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शन में छात्र मौजूद रहे ।