मेरठ । रोहटा गांव में रात में ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से बाधित बिजली आपूर्ति के मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को एमडी पीवीवीएनएल के निर्देश पर बर्खास्त कर दिया। एमडी ने बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों को कोई लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
रोहटा बिजलीघर के लोगों की बिजली समस्या को अखबार में प्रकाशित किया था। मामला शासन तक पहुंच गया। रोहटा मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय मेरठ को जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड-तृतीय मेरठ द्वारा कार्रवाई करते हुए 33/11 केवी उपकेन्द्र रोहटा पर तैनात संविदाकर्मी अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि अमित कुमार द्वारा पूर्व में भी ब्रेकडाउन समय से अटेंड नहीं करने पर अवर अभियंता द्वारा चेतावनी दी गई थी। कर्मचारी द्वारा पुनः कार्य में लापरवाही बरतने, ब्रेकडाउन समय से अटेंड नहीं करने पर अमित कुमार संविदाकर्मी को तत्काल प्रभाव से बिजलीघर से हटा दिया गया है। प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, रोहटा बिजलीघर पर धर्मेंद्र कुमार की तैनाती कर दी गई है।