मेरठ । कांग्रेस कमेटी ने ललियाना में ब्लाक महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों को प्रतिज्ञा पत्र वितरित किए।
यात्रा के स्टार्ट में न्याय पंचायत अध्यक्ष नासिर के निवास पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। जिसका संचालन ब्लाक अध्यक्ष चौधरी संदीप सिंह ने तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने की। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया और प्रतिज्ञा पत्र को पढ़कर सुनाया और कांग्रेस पार्टी को सहयोग करने की अपील की। इस दौरान लोगों को प्रतिज्ञा पत्र वितरित किए।
पद यात्रा में ब्लॉक अध्यक्ष चौ. संदीप सिंह, आशाराम (चेयरमैन, मानवाधिकार मेरठ मंडल) विचि त्रानंद वर्मा, पंडित सत्यप्रकाश गौतम, राजेंद्र जाटव मौजूद रहे।