मेरठ । बागपत रोड रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को वर्धमान एकेडमी के बच्चों ने रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने जाम से मुक्ति दिलाने के लिए लिंक रोड के निर्माण की मांग की।
लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर समिति के बैनर तले आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलन में बागपत रोड और रेलवे रोड की करीब 40 कालोनियों के लोगों के साथ ही इस क्षेत्र में 16 स्कूलों के बच्चे भी शामिल हो गए हैं। प्रत्येक रविवार को किसी एक कॉलोनी के बाहर लोग धरना दे रहे हैं और हर सप्ताह किसी ने किसी एक स्कूल के बच्चे रैली निकालकर इस मांग को उठा रहे हैं।