मेरठ । सरधना में सोमवार सुबह लोगों ने पेट्रोल न मिलने के विरोध में खूब हंगामा खड़ा किया। उन्हें नगर के किसी भी पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिला। बाद में लोगों की भीड़ और हंगामा बहुत करने पर लोगों को पेट्रोल दिया गया।
लोगों ने बताया कि पंप संचालक पेट्रोल की कीमत में आई गिरावट के बाद कभी भी इसकी बिक्री बंद कर देते हैं। सोमवार सुबह नगर के तीनों पेट्रोल पंपों पर तेल मिलना बंद हो गया। लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। वे बारी-बारी से तीनों पेट्रोल पंपों पर पहुंचे जहां उन्हें मशीन बंद होने की सूचना मिली। यह देख लोगों ने हंगामा किया। लोगों ने पेट्रोल पंप संचालक पर विभिन्न आरोप लगाए। इस दौरान उनकी पंपकर्मियों से भी झड़प हो गई। बाद में भीड़ और हंगामा बढ़ा तो संचालकों ने तेल की बिक्री आरंभ कराकर लोगों को शांत कराया। मेरठ रोड के अलावा बिनौली रोड स्थित पेट्रोल पंप पर भी बहुत हंगामा रहा।