मेरठ से मोहसिन खान संवाददाता । यूपी के आगरा में कथित तौर पर पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। युवक का नाम अरुण बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक अरुण के भाई सोनू की तहरीर पर जगदीशपुर थाने में धारा 302 के तहत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कथित तौर पर पुलिस हिरासत में हुई मौत के इस मामले पर बाल्मीकि समाज में आक्रोश नजर आ रहा है। उसी क्रम में आज वाल्मीकि समाज के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर अरुण को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दे मेरठ के बच्चा पार्क स्थित चौराहे पर आपका मंच सेवा संस्थान के अध्यक्ष बुध प्रकाश के तत्वाधान में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आगरा में हुई वाल्मीकि समाज के लकड़े अरुण की हत्या को लेकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है, और और सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। प्रकाश ने कहा कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। नहीं तो वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरने का काम करेगा।