मेरठ । कंकरखेड़ा से लापता बेटी की बरामदगी की मांग को लेकर SSP कार्यालय पर मंगलवार को वाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि उनकी नाबालिग बेटी अगस्त 2021 में स्कूल से गायब हो गई। कंकरखेड़ा पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। एक हफ़्ते पहले चेतावनी भी दी गई थी। इसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वाल्मीकि समाज को अब आंदोलन के लिए बाध्य किया जा रहा है।