मेरठ । मतदाता लिस्ट में नाम शामिल कराने और त्रुटिपूर्ण नामों को सही कराने की चल रही मुहिम में शुक्रवार को विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर ने कई जगहों पर पहुंच कर लोगों को जागरूक किया।
इस मुहिम में BJP के नेता और पदाधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का किरदार निभा रहे हैं। विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर ने TVS मॉल के बराबर में लगे केंद्र के साथ ही अन्य कई जगहों पर पहुंचकर BJP की सदस्यता और मतदाता लिस्ट में नाम शामिल कराने और त्रुटिपूर्ण नामों को सही कराने की चल रही मुहिम में लोगों को जागरुक किया।