विवाहिता के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

0
328

मवाना। दस दिन पहले कस्बे के मोहल्ला तिहाई बहसूमा में रहने वाली विवाहिता का शव कमरे में लटका मिला था। इस मामले में परिवार वालों ने सुरालियों पर हत्या का दोष लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस पति व ससुर को पहले ही जेल भेज दिया है।

शुक्रवार को हत्या के मामले में फरार चल रही सास व देवर की गिरफ्तारी को परिवार वालों ने तहसील स्थित CO कार्यालय धरना-प्रदर्शन किया। CO के न मिलने पर चेतावनी देकर वापस चले गए। बता दें कि बहसूमा थाना इलाके के मोहल्ला चिप्पी वाला में रहने वाली सुनीता की शादी करीब 4 महीने पहले कस्बे के मोहल्ला कल्याण सिंह में रहने वाले अनुज संग हुई थी। शादी के बाद से ही अनुज शराब पीकर सुनीता के साथ मारपीट करता था। 10 दिन पहले सुनिता का शव परिवार वालों को ससुराल में एक कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला था। परिवार वालों ने इस मामले में पति सहित 4 के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में पति व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मगर सास और देवर फरार हो चुके थे। शुक्रवार को इनकी गिरफ्तारी के लिए परिवार वालों ने CO कार्यालय पर जमकर हंगामा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here