मेरठ । परीक्षितगढ़ में नगर के शिव मंदिर में अखिल भारतीय विद्याथी परिषद की बैठक में नगर की कार्यकारिणी का गठन किया गया। वहीं, सभी कार्यकर्ताओं को समिति के बारे में विस्तार से सूचना दी गई।
समिति का गठन 9 जुलाई 1949 में हुआ था जिला संयोजक प्रज्ज्वल चौहान ने बताया। यह वर्ल्ड का छात्रों का सबसे बड़ा संगठन है। इस अवसर पर कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमे प्रिंस शर्मा नगर अध्यक्ष, विशाल शर्मा नगर मंत्री, ललित सह मंत्री, रोहित को मनोनीत किया है। नगर शारारिक प्रमुख RSS अंकुर नागर रहे।