अमित अग्रवाल के नेतृत्व में लखनऊ के लिए रवाना हुआ व्यापारियों का काफिला

0
485

मेरठ । आज पूर्व विधायक श्री अमित अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारी गाड़ियों के काफिले सहित लखनऊ में उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित वैश्य व्यापारी सम्मेलन में प्रतिभाग करने मेरठ से रवाना हुए।

आपको बता दे कि आज पूर्व विधायक श्री अमित अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारी गाड़ियों के काफिले सहित लखनऊ में आयोजित वैश्य व्यापारी सम्मेलन में प्रतिभाग करने मेरठ से रवाना हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी व मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह जी, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री नरेश अग्रवाल जी रहेंगे।

BJP की योगी सरकार के व्यापारीहित में किये जा रहे अभूतपूर्व निर्णयों से पूर्ण रूप से संतुष्ट है व पुनः विधानसभा में पहले से अधिक सीटों को जिताकर उत्तरप्रदेश को उत्तमप्रदेश बनाने की ओर अग्रसरित योगी सरकार को विराजमान करेंगे साथ जाने वालों में BJP पटेल नगर मण्डल अध्यक्ष बलराज गुप्ता, पार्षद प्रमोद खड़ौली,पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश गोलाबढ, पूर्व पार्षद रविन्द्र तेवतिया, क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी मोर्चा मनोज वर्मा, पार्षद शुभम रस्तोगी, विश्व हिन्दू परिषद महानगर प्रचार प्रमुख मधुबन आर्य, छात्रनेता वीरेंद्र तोमर, अमित चिकारा, पूर्व युवा मोर्चा मंत्री शिवम शर्मा एडवोकेट, शिवम रस्तोगी सरकार, शुभम कौशिक, दीप स्कूल के चेयरमैन दीपक शर्मा, कंकरखेड़ा मण्डल युवा मोर्चा मंत्री हिमांशु चौहान, वार्ड अध्यक्ष वासु चौहान,रतन भाटी, महिपाल सिंह, प्रिंस कुंडा, विनीत विश्नोई, विकास मित्तल, शिवा सिंघल, उदगीत शर्मा, आशीष कुमार, ईश्वर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here