मेरठ । बुधवार को DM के निर्देश पर साप्ताहिक बंदी का ऐलान किया गया था, लेकिन कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली। जानकारी पर पहुंचे श्रम अधिकारी अरिवंद कुमार ने पुलिस बल के साथ बाजारों में पहुंचकर व्यापारियों से बातचीत की और बुधवार में साप्ताहिक बंदी के बाद दुकानें खोलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
श्रम अधिकारी ने व्यापारियों से बातचीत कर अफसरों के निर्देशों का पालन करने व दुकान बंद रखने के लिए अपिल भी की। व्यापारियों में खुले बाजारों में श्रम अधिकारी के पहुंचने से हड़कंप मचा रहा, कुछ व्यापारी तो आनन-फानन में अपनी दुकान बंद कर गायब हो गए।