मेरठ। खैरनगर में बुधवार को शिवम प्लाजा में GST पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। व्यापारियों को वाणिज्य कर अधिकारियों ने GST के लाभ बताए। पंजीयन से देश-प्रदेश में व्यापार की सुविधा, घर बैठे रिटर्न भरना, दस लाख रुपये का दुघर्टना बीमा सहित अन्य सुविधाओं की सूचना दी गई। शिविर में डिप्टी कमिश्नर आलोक कुमार, नफीस, नागेंद्र कुमार त्रिपाठी, एसोसिएशन के नरेश चंद गुप्ता, सुधीर कुमार, रजनीश कौशल सहित अन्य मौजूद रहे।