मेरठ । बुढ़ाना गेट पर चौकी के पीछे मधु तेवतिया मार्केट में पुनीत जैन निवासी पंजाबीपुरा की वर्धमान कॉपी सेंटर नाम से स्टेशनरी की दुकान है। पुनीत रविवार सुबह दुकान पर थे। करीब पौने 11 बजे के आसपास बाइक सवार हमलावर आए और पुनीत जैन से गाली गलौज करते हुए दुकान के अंदर ही उन्हें गोली मार दी। गोली पुनीत जैन को पेट में लगी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद आसपास के व्यापारियों ने घायल को आनंद अस्पताल भर्ती कराया। फिलहाल पुनीत जैन की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सीओ कोतवाली मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की गई। प्रॉपर्टी के विवाद में हमले की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री दलजीत सिंह अपने साथ व्यापारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया पर भड़क गए। और एसपी क्राइम के बीच काफी नोकझोंक हुई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। व्यापारियों ने एसएसपी से मांग की है कि चौकी पर हर समय पुलिस कर्मी तैनात होंगे और पूरी मार्केट में पुलिसकर्मी द्वारा गश्त की जाएगी।