मेरठ। मवाना थाना इलाके के गांव किशनपुर विराना के रहने वाले व्यापारी चेतराम के साथ 16 सितंबर को दुकान बंद करके घर लौट रहे थे तभी गांव भैंसा के रहने वाले 3 युवकों ने तमंचे के बल पर बाइक व ₹35 हजार नकद और मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित व्यापारी ने मामले की थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लूट की घटना के एक दिन बाद व्यापारी की बाइक खेत से बरामद हो गई थी। इस मामले में एसओजी ने दो दिन पहले गांव भैंसा से 3 लोगों को उठाकर बारीकी से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान पुलिस ने रविवार देर रात लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को उठा लिया है। पकड़े गए तीनों लोगों को देर रात छोड़ दिया गया। वहीं पकड़े गए मुख्य दोषी द्वारा बताए गए अन्य 2 दोषियों की खोज में पुलिस जुटी हुई है।