शहर के बीचों बीच से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

0
399

मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान की रिपोर्ट मेरठ । ईद-ए-मिलाद उन नबी के मौके पर मंगलवार को शहर में कई स्थानों पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इस दौरान सबके प्यारे नबी हमारे के सदाय गूंजी। हजरत बाले मियां नौचंदी दरगाह पर लंगर का आयोजन कर लोगों को खाना वितरित किया।

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर भर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें शहर के बीच अंजुमनो ने अपने बैनर सहित शिकरत की अंजुमन की अध्यक्षता उनके अध्यक्ष कर रहे थे। जुलूस में सब लोग हाथों में झंडे और बैनर लेकर चल रहे थे और चलने वाले लोगों की जुबान पर नारे तकबीर अल्लाहु अकबर जश्ने ईद मिलादुन्नबी, रिसालत यहा रसूल अल्लहा जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे। इस नजारे को देखकर सड़को पर चल रहे राहगीरों ने अपने कैमरे में जलुस को कैद करना शुरू कर दिया था। उसके बाद मुल्क में अमनो अमान और आपसी भाईचारे के लिए दुआएं की। लाल कुर्ती से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इस दौरान सबके प्यारे नबी हमारे की सदाएं गूंजी। नेशनल इंटर कॉलेज लाल कुर्ती में कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा साबिर मकबरा पर भी ईद-ए-मिलाद उन नबी पर दुआ की और लंगर का आयोजन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here