मेरठ । UP कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महंगाई घटाओ और भाजपा हटाओ का संकल्प लेते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला चेयरमैन चौधरी शमसुद्दीन के नेतृत्व में टाउन हॉल महात्मा गांधी पार्क से पदयात्रा का आयोजन किया गया।
पदयात्रा घंटाघर, छतरी वाला पीर, खैर नगर चौपला, बुढ़ाना गेट होते हुए इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर खत्म हुई। चौधरी शमसुद्दीन ने कहा कि UP की प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जो गरीब युवा किसान एवं छात्राओं के लिए जो ऐलान किए हैं। वह सभी घोषणाएं पूरी करेंगी। कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है, जो कहां है, उसे पूरा किया है। प्रियंका गांधी के आदेशों पर अपने प्राणों की आहुति तक देने को तैयार हैं।
पदयात्रा में मोहम्मद हाशिम माहीगिर, फारुख अकाशी, रोहताश भैया, वकील अकाशी, शहजाद मीर, अनिल शर्मा, नवाब कुरेशी, शमीम अख्तर अंसारी, साजिद अंसारी, अतीक अंसारी, गोलू भाई, सलीम अंसारी, फुरकान अंसारी, सलीम अब्बासी, सईद खान, मीनू मंसूरी, वीर सिंह, चांद चौहान, शाहरुख खान रहे।