मेरठ । दिल्ली रोड स्थित शहीद स्मारक परिसर में 17 दिसंबर को होने वाले प्रोग्राम की तैयारियां चल रही है। इसके लिए परिसर में बनाई गई सड़क के दौरान शहीद स्तंभ के चारों तरफ लगे पत्थर लापरवाही से काम करते हुए तोड़ दिए।
शहीद स्मारक को सजाने और संवारने का काम चल रहा है। यहां पर गमलों से लेकर दीवारों पर पेंट किया जा रहा है। साफ सफाई का काम चल रहा है। 17 दिसंबर को होने वाले प्रोग्रामों के मद्देनजर पूरे परिसर में सड़क बनाई गई है। सड़क निर्माण के दौरान ऐसी लापरवाही की कि यहां लगे पत्थर टूट गए।