मेरठ में एक युवती अपनी शादी से 3 दिन पहले प्रेमी संग फरार हो गई। युवती की 30 अक्टूबर को बारात आनी थी। युवती घर में रखी नकदी व ज्वेलरी भी ले गई। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार को परिजन लिसाड़ीगेट थाने पहुंचे और युवती के बरामदगी की मांग की।
लिसाड़ीगेट के समर गार्डन निवासी 20 वर्षीय युवती का पड़ोस में रहने रिश्तेदार युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 20 दिन पहले युवती के परिजनों ने युवती को उसके प्रेमी से बात करते देख लिया। जिसके बाद परिजनों ने युवती के घर से निकलने पर रोक लगा दी। परिजनों ने युवती की शादी दूसरी जगह से तय कर दी। युवती प्रेमी के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही। मंगलवार देर रात युवती घर में रखे एक लाख रुपये के जेवर और 25 हजार रुपये लेकर प्रेमी संग फरार हो गई।