शिवसेना ने काशीराम कालोनी में गरीब वर्गों को आवंटित घरों (पट्टों) पर दबंगों और अपराधियों के कब्जे पर महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृत्व में कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि सन् 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने गरीब वर्गों के लिए काशीराम मुफ्त आवास योजना (पट्टा) पर आवास दिये गये थे, लेकिन अब 80 प्रतिशत आवासों (पट्टों) पर दबंगों व अपराधियों का कब्जा हो गया। प्रशासन तुरंत गरीबों के आवासों पर गरीबों को कब्जा दिलाये। इस अवसर पर अवनीश आर्य, मनोज शर्मा, परवेज खान, अमित तोमर, योगेश कौशिक, आजम प्रधान, मुजाहिद, मोहन देव, अलीशा, अमित पाल, दीपक कुमार, सुमित राजपाल, प्रदीप सक्सेना, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, राम सिंह यादव, कमल प्रजापति, रामखेलावन पाल, दिलशाद, अमरनाथ, नेहा रानी, दीपक वैश्य, एस आर अली, अमरनाथ आदि उपस्थित रहे।